In today's DIY we will learn how to Remove Spot. After a long and hectic day, when you come home and look at yourself in the mirror, you sadly realize the effects of pollution, stress, scorching sun and a lot of other factors on your delicate skin. Today I will tell you how to Remove Spots and get Shining Skin. Watch Video to Know more!!!
हमारी स्किन पर छोटे छोटे स्पॉट्स हो जाते हैं। जिनसे चेहरा काफी खराब दिखाई देता है। जिसके अलावा धूल और प्रदूषण के चलते स्किन की शाइनिंग भी खो जाती है। लेकिन अगर आप हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करेंगे तो आपके चेहरे से स्पॉट्स दूर हो जाएंगे साथ ही आप अपने चेहरे की खोई हुई चमक भी पा सकते हैं।